Movie prime

शहादत दिवस पर तेजस्वी ने यादव-कुशवाहा भाई-भाई का नारा दिया, बोले- 17 महीने में ऐतिहासिक काम हुए

 

आरजेडी कार्यालय में अमर शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर ' लोकतंत्र और संविधान की रक्षा' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यादव-कुशवाहा भाई-भाई का नारा दिया। साथ ही जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की है।

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 17 महीने तक मैं डिप्टी सीएम रहा। इस दौरान ऐतिहासिक काम हुए। बिहार में हमलोगों ने जाति आधारित गणना कराने का काम किया है। लगातार हमलोगों की ये मांग रही है। विधानसभा में मैंने प्रस्ताव रखा। केंद्र सरकार ने जाति आधारित गणना कराने से मना कर दिया है। हर दल के लोग मौजूद थे। तब मैंने कहा था चलिए सब मिलकर केंद्र से आग्रह कीजिए कि पूरा देश में गणना होनी चाहिए। सभी ने इसका समर्थन किया था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने भी जगदेव प्रसाद को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जगदेव बाबू के विचारों को लालू प्रसाद ने सबसे ज्यादा बढ़ाया। आरजेडी सांसद अभय कुशवाहा ने कहा कि जगदेव बाबू की शहादत बेकार नहीं गई। जगदेव प्रसाद कुशवाहा जाति से आते थे और वंचितों के पक्ष में उन्होंने मुखर होकर आवाज उठायी। कुर्था में एक आंदोलन के क्रम में पुलिस की गोली से वो मारे गए थे।

आरजेडी उनकी पुण्यतिथि के बहाने कुशवाहा वोट बैंक को ताकतवर भी करना चाहती है। बता दें कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले पूर्व मंत्री आलोक मेहता भी कुशवाहा जाति से आते हैं। पटना में इस अवसर पर कई पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें कई कुशवाहा नेताओं की तस्वीर हैं। बिहार में कुशवाहा जाति की आबादी चार फीसदी है। आरजेडी ने सांसद अभय कुशवाहा को लोकसभा में आरजेडी संसदीय दल का नेता बनाया है।

आरजेडी का मानना है कि देश में संविधान खतरे में है और आरक्षण को खत्म करने की साजिश केन्द्र सरकार कर रही है। बिहार में जाति सर्वे के बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाकर 65 फीसदी किया गया, आरजेडी इसे संविधान की 9 वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग कर रही है। इसको लेकर पूरे बिहार में एकदिवसीय धरना भी दिया गया। पटना में धरने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी बैठे थे।