Movie prime

मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने कहा- कथनी व करनी में भारी अंतर, परिवारवादी नेता का प्रचार कर चुनावी शंखनाद करेंगे PM

 

बीमा भारती के नामांकन से पहले तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.  तेजस्वी यादव ने अब परिवारवाद को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है। एनडीए के नेता अक्सर यह कहते नजर आते हैं कि राजद का मतलब सिर्फ लालू परिवार होता है। ऐसे में इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के नाम जारी होने के बाद राजद को बैठे-बिठाए  एनडीए के खिलाफ परिवारवाद पर बोलने का मौका दे दिया है। तेजस्वी यादव ने परिवारवाद को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि वो परिवारवाद की बात करते हैं। लेकिन खुद बिहार में अपनी चुनावी सभा की शुरुआत परिवारवादी कैंडिडेट के लिए ही कर रहे हैं

 पीएम मोदी कल जमुई से बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसको लेकर भी तेजस्वी यादव हमलावर हुए और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जमुई में चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। क्या पीएम जमुई की चुनावी सभा में परिवारवाद के खिलाफ भी कुछ बोलेंगे? तेजस्वी ने कहा कि उनको खुद सोचना चाहिए कि वो अपनी पहली चुनावी सभा की शुरुआत अपने गठबंधन के लिए परिवारवादी उम्मीदवार के लिए कर रहे हैं। ऐसे में उनकी कथनी और करनी के बीच सक बड़ा अंतर देश की जनता के सामने आ गया है।

तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी के कैंसर होने की सूचना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण सूचना मिली है कि सोशील मोदी जी को कैंसर हो गया है। हम लोग भगवान से प्रार्थना करेंगे कि, वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं, ठीक हो जाएं। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस समय में हमारा संवेदना उनके और उनके पूरे परिवार के साथ हैं

इसके अलावा तेजस्वी ने एक बार फिर से ईडी और सीबीआई के एक्शन को लेकर कहा कि इन सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जितने नेता शामिल हुए हैं, उन सभी के खिलाफ दर्ज ईडी और सीबीआई के केस क्लोज कर दिए गए। उधर, पप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारा अपना दल है और हमारा अपना गठबंधन है। हम अपने प्रत्याशी के लिए पूर्णिया जा रहे हैं और उनके नामांकन में हम शामिल हो रहे हैं। पूर्णिया से राजद उम्मीदवार बीमा भारती भारी मतों से जीत हासिल करेंगी।