Movie prime

हनुमंत कथा के आखिरी दिन ‘बाबा बागेश्वर’ ने भरी हुंकार, बोले- 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहा, हमको नेता नहीं बनना

 

बागेश्वर बाबा इन दिनों बिहार के गोपालगंज में हनुमंत कथा कर रहे हैं. उनके कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है. आज भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी हुई है. बाबा बागेश्वर ने श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए लोगों से घर पर टीवी और यूट्यूब के माध्यम से कथा सुनने की अपील की है. आज कार्यक्रम के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “धर्म और राजनीति अलग-अलग विषय है. मैं राजनीति के लिए नहीं, बल्कि सनातन धर्म का प्रचार करने आया हूं. पूरे देश और दुनिया में हिंदुत्व का प्रचार कर रहा हूं“

बाबा बागेश्वर ने आगे कहा, ”मैं 150 करोड़ हिंदुओं की लड़ाई लड़ रहा हूं. हिंदुओं को एकजुट करने के लिए पदयात्रा, कथा, दरबार और प्रवचन करता हूं. बिहार मेरा घर है. यहां मेरा परिवार रहता है. जो मुझे रोकने की कोशिश करेगा, मैं उनके घर के बाहर जाऊंगा. देश में आने जाने पर मुझे कोई रोक नहीं सकता है. यह संविधान से मिला हक है”  

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ”ये वहीं बिहार है, जहां भारत के एक संत को राम कथा के लिए रोक लगाई जाती है, तो बिहार के लोग गांव-गांव से पैदल चल कर खेतों में आकर लाखों की संख्या में शामिल होकर उसको मुंह तोड़ जवाब देते हैं. धन्य है बिहार. हम किसी के पक्ष-विपक्ष में नहीं है. हमको नेता नहीं बनना है. हम तो हिंदू के सपोर्ट में है.”

बीते दिन यानी रविवार को हनुमंत कथा में अधिक भीड़ होने के कारण बीच में ही कथा रोकनी पड़ गई थी. कथा को बीच में ही रोकते हुए बाबा ने कहा, “हम अब आरती करेंगे. हमें जानकारी मिली कि दो लोग टेंट के ऊपर चढ़ गए हैं. टेंट नीचे से फट जाएगा. भइया चोट लग जाएगी, नीचे आ जाओ. धूल बहुत उड़ रही है. इसलिए बीच में ही कथा को समाप्त करते हुए आरती कर लेते हैं.”