Movie prime

बिहार चल रहा ऑपरेशन लालटेन ? गायब हुए BJP के तीन विधायक !

 

12 जनवरी को बिहार में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. इससे पहले सियासी पारा हाई है. सभी पार्टियाँ में अपने विधयाकों को एकजुट रखने के लिए तरह-तरह की जुगत चल रही है. भाजपा के सभी विधायक बोधगया में हैं. जहाँ उनके लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. ऐसी जानकारी के है कि प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के तीन विधायक नहीं पहुंचे. जिसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

भाजपा के जो तीन विधायक प्रशिक्षण शिविर में नहीं है, उसमें  नरकटियागंज विधायक रश्मि वर्मा, अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव और रामनगर की विधायक भागीरथी देवी का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि रश्मि वर्मा की सास बिमार है. मिश्रीलाल यादव के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है. जबकि भागीरथी देवी एक दिन पहले विधायकों के साथ थीं, लेकिन आज प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुईं.

बोधगया के होटल में भाजपा विधायकों को 2 बसों में पटना लाया जाएगा. विधायक डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर रहेंगे. विधायकों के साथ बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद हैं.