Movie prime

बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, काले कपड़ों में दिखा विरोध का रंग

 
bihar assembly

Patna: पटना में बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है, सदन की कार्यवाही शुरू हुई और विपक्षी दलों ने जोरदार हंगामा कर दिया। काले कपड़ों में पहुंचे विपक्षी विधायक नारेबाजी करते हुए सीधे अध्यक्ष की कुर्सी के सामने जा पहुंचे और नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिक्षा विभाग से जुड़े सवालों पर जैसे ही चर्चा शुरू हुई, विपक्ष ने अचानक विरोध तेज कर दिया। हाथों में पोस्टर और नारों के साथ वे वेल में आकर हंगामा करने लगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

सदन के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने बार-बार विपक्ष से अपील की कि वे शांत हो जाएं और कार्यवाही को चलने दें। लेकिन जब किसी अपील का असर नहीं हुआ, तो आखिरकार महज 21 मिनट बाद ही उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। नाराज अध्यक्ष ने विपक्ष को फटकार लगाते हुए कहा, “आपकी मंशा सदन चलने देने की नहीं है। जनता के मुद्दों से आपका कोई लेना-देना नहीं दिखता।”

बाहर भी विरोध, अंदर भी टकराव

सदन के अंदर का ही नहीं, विधानसभा परिसर के बाहर भी विपक्ष पूरी तैयारी से आया था। कार्यवाही शुरू होने से पहले ही वे काले कपड़े पहनकर मुख्य द्वार की सीढ़ियों पर बैठ गए। पोस्टर लहराए और नीतीश सरकार को "जनविरोधी" बताते हुए जमकर नारेबाजी की। यहां तक कि जब विधानसभा अध्यक्ष स्वयं सदन में प्रवेश करने पहुंचे, तो विपक्ष के विरोध के कारण उन्हें रास्ता बदलना पड़ा। एक तरह से रास्ता रोककर प्रदर्शन किया गया।

पहले दिन भी मचा था बवाल

इससे पहले सोमवार को सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला था। उनका आरोप था कि सूची में भारी धांधली की जा रही है। विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाज़ी की, पोस्टर लहराए और कार्यवाही बाधित कर दी, जिससे सदन को स्थगित करना पड़ा।

क्या है सत्र का एजेंडा?

इस बार का मानसून सत्र नीतीश सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम सत्र माना जा रहा है। यह 25 जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान:

  • राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की प्रतियां सदन में रखी जाएंगी
  • विभिन्न समितियों की रिपोर्ट पेश होंगी
  • 23 जुलाई को राजकीय विधेयक लाए जाएंगे
  • 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा और मतदान होगा
  • 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा की जाएगी

क्या आगे भी हंगामा जारी रहेगा?

जैसे-जैसे सत्र आगे बढ़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष अपने विरोध को और कितनी धार देता है, और क्या सदन में कोई गंभीर चर्चा हो पाएगी। फिलहाल तो बिहार विधानसभा का ये मानसून सत्र बहस कम और टकराव ज़्यादा दिखा रहा है।