बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद वेल में जाकर महागठबंधन के विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. विपक्ष ने जमकर नारेबाजी भी की. विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक वापस लो का नारा लगाते हुए बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया. रिपोर्टर टेबल जोर-जोर से थपथपाने लगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
सदन के अंदर ही नहीं बल्कि कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा परिसर में भी प्रदर्शन किया. महागठबंधन के विधायकों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ नारेबाजी की. आरजेडी विधायक व मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि यह विधेयक केंद्र सरकार वापस ले. नीतीश कुमार इस पर चुप्पी तोड़ें. विधानसभा से खिलाफ में प्रस्ताव पारित करें. वक्फ की संपत्ति केंद्र सरकार हड़पना चाहती है.
उधर आरजेडी के विधायक मुकेश रोशन आंख पर काली पट्टी बांधकर पहुंच गए. हाथ में पोस्टर लेकर नीतीश कुमार पर हमला किया. पोस्टर पर लिखा था, "मैं सुशासन हूं. अंधा हो गया हूं. बिहार में बहार है, गोलियों की बौछार है. अपराधियों की सरकार है, फिर भी एनडीए कहता है- बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है, स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है, अस्पताल बीमार है डॉक्टर लाचार है."