विपक्षी सदस्य विधानसभा में कर रहे थे हंगामा, CM बजाने लगे ताली, बोले- मेरी बुराई कीजिए हम तारीफ करेंगे

बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हुआ. इस बीच नीतीश कुमार भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे. प्रश्नकाल में शिक्षा विभाग से जुड़े एक सवाल पर आरजेडी विधायक संदन में हंगामा करने लगे. विपक्षी सदस्य वेल में पहुंचे और टेबल पीटने लगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐसा कुछ किया कि विपक्षी सदस्य चुप हो गए.
आरजेडी विधायक ललित कुमार यादव ने शहर के प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के नामांकन को लेकर सवाल पूछा था. जिसका बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जवाब दिया. लेकिन आरजेडी विधायक जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और वेल में आकर हंगामा करने लगे. विपक्षी सदस्य नीतीश कुमार के खिलाफ नारे लगाने लगे.

विपक्षी सदस्य वेल में आकर रिपोर्टर टेबल को पीटने लगे. यह देख स्पीकर नंदकिशोर यादव ने उन्हें चेतावनी दी और कहा कि ''ऐसा मत कीजिए, गलत काम का परिणाम ठीक नहीं होता है.'' स्पीकर ने कैमरामैन से कहा कि टेबल पीटने वाले विधायकों का वीडियो उन्हें दें, सभी पर कार्रवाई होगी और इसके बाद उन्होंने मार्शल को वेल में बुला लिया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यह सब देख रहे थे. विपक्षी सदस्यों का हंगामा देख नीतीश कुमार अपनी जगह पर खड़े हो गए और उन्होंने विपक्षी सदस्यों से कहा कि, ''अगर कोई शिकायत है तो आप अपनी मांग हमें लिखकर दे दीजिए.''
इसके बाद नीतीश कुमार ताली बजाने लगे. उन्होंने कहा कि ''आप लोग हमारे खिलाफ बोल रहे हैं, नारेबाजी कर रहे है. इसलिए हम आप लोगों को बधाई दे रहे हैं.'' मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद विपक्षी सदस्य चुप हुए और अपनी जगह पर जाकर बैठक गए.