लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर सड़क पर विपक्ष:पटना में प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ी

बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं व लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन ने प्रतिरोध मार्च निकाला है। इनकम टैक्स चौराहे से ये मार्च शुरू हुआ है। जो डीएम ऑफिस तक जाएगा। राजद-कांग्रेस, माले और सहयोगी दलों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। लेकिन इनकम टैक्स गोलंबर पर बैरिकेडिंग तोड़ प्रदर्शनकारी आगे बढ़ गए हैं। विपक्ष का मार्च डाक बंगला की ओर बढ़ रहा है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह कहा कि बिहार में जो लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था है, इसमें कई पत्रकारों की भी हत्या हो गई। 4-5 ब्यूरोक्रेट्स से सरकार चला रहे हैं। लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया गया है। लालू सरकार में भी इस तरह से हत्या नहीं हो रही थी।

वहीं लॉ-एंड-ऑर्डर को लेकर कल हुई सीएम की बैठक पर कहा कि वो दिखावा है। जब महागठबंधन ने प्रतिरोध मार्च की बात की तो बैठक बुलाई गई। जबतक काबिल अफसर की नियुक्ति नहीं होगी, हालात नहीं सुधरेंगे।
बता दें कि 22 जुलाई से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, उससे पहले विपक्षी पार्टियां अपनी गोलबंदी तेज कर रही है। नीतीश सरकार को घेरने के लिए सड़क पर भी आंदोलन कर रहे हैं।