Movie prime

बजट पेश होने से पहले विपक्ष का प्रदर्शन, हाथों में पोस्टर लेकर विरोध करती दिखीं राबड़ी देवी

 

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होंगे। नीतीश सरकार के अंतिम बजट के दिन विधानमंडल में बिहार और अंदर दोनों ही जगहों पर विपक्षी सदस्यों का जमकर हंगामा देखने को मिला। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी भी पूरे ऐक्शन में नजर आईं। बिहार विधान सभा के द्वार पर विपक्ष के विधायक हाथ में पोस्टर लिए प्रदर्शन करते नजर आए। राबड़ी देवी के हाथ में भी पोस्टर नजर आया। राबड़ी देवी के हाथ में जो पोस्टर था उसमें विधवा पेंशन का जिक्र नजर आया। इस पोस्टर में विधवा पेंशन 400 से 1500 रुपया प्रतिमाह करने की मांग की गई थी।

विपक्ष के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। विधान परिषद मुख्य द्वार पर वृद्धावस्था पेंशन 400 से 1500 रुपए प्रति माह करने के लिए राजद के सदस्यों ने तख्ती के साथ प्रदर्शन किया। राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, अजय कुमार, मो. कारी सोहेल सहित सभी सदस्य इस प्रदर्शन में शामिल रहे।

विपक्षी सदस्यों का यह शोर विधानसभा के अंदर भी नजर आया। दरअसल विधानसभा के अंदर कब्रिस्तान की घेराबंदी के मुद्दे को विपक्षी विधायकों ने जोर-शोर से उठाया। हालांकि, इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से विभागीय मंत्री ने अपना जवाब भी दिया। लेकिन असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य बेल तक जा पहुंचे। इतना ही नहीं राजद के विपक्षी सदस्यों का यह शोर विधानसभा के अंदर भी नजर आया। दरअसल विधानसभा के अंदर कब्रिस्तान की घेराबंदी के मुद्दे को विपक्षी विधायकों ने जोर-शोर से उठाया। हालांकि, इस मुद्दे पर सरकार की तरफ से विभागीय मंत्री ने अपना जवाब भी दिया। लेकिन असंतुष्ट विपक्ष के सदस्य बेल तक जा पहुंचे। इतना ही नहीं राजद के ललित यादव ने कार्यसूची फाड़कर सदन के अंदर बेल में फेंक दिया। हालांकि, वाक आउट करने वाले सदस्य 2 मिनट के अंदर ही वापस सदन में आ गए।