Movie prime

लालू के MY समीकरण में ओवैसी लगाएंगे सेंध? मीसा के खिलाफ उतार दिया उम्मीदवार

 

लोकसभा चुनाव की लड़ाई बिहार में दिलचस्प होतो जा रही रही है। कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गई है। इसी में एक सीट पाटलिपुत्र की भी है जहाँ ओवैसी की पार्टी की एंट्री ने लालू यादव की टेंशन बढ़ा दी है। ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पाटलिपुत्र से मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा है। जिससे लालू यादव का MY समीकरण प्रभावित हो सकता है। बता दें कि पाटलिपुत्र से लालू यादव की बड़ी बेटी  मीसा भारती राजद की उम्मीदवार हैं। 

दरअसल, राजद के प्रदेश महासचिव फारुख रजा उर्फ डब्बू आरजेडी से इस्तीफा देकर ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं। ओवैसी ने पाटलिपुत्र सीट पर मीसा भारती और एनडीए के उम्मीदवार रामकृपाल यादव के खिलाफ फारुख रजा उर्फ डब्बू को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतार दिया है।

AIMIM ने दावा किया है कि फारुख रजा उर्फ डब्बू स्थानीय नेता हैं और वह क्षेत्र की जनता की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते हैं। ऐसे में पाटलिपुत्र सीट से उनकी जीत तय है। जानकारों की माने तो यदि फारुख रजा मुस्लिम वोटों में सेंध लगाने में कामयाब होते हैं तो इसका बड़ा नुकान मीसा भारती को हो सकता है।