Movie prime

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन, नेपाल की बालिका टीम ने डीएवी बालिका टीम पूर्णिया को हराया

 

पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में मंगलवार की सुबह से भारत-नेपाल मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला स्कूल खेल मैदान पूर्णिया में पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव मिश्रा  के द्वारा बालिका नेपाल और डीएवी बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में दोनों देश के बालिकाओं खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए कहा की आज बेटियां बेटों से कम नहीं है और हरेक क्षेत्र में बेटियां अब आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है बेटियां अब खेल मैदान पर भी अपना दम दिखा रही है, उन्होंने कहा की कोशी और सीमांचल के इस क्षेत्र में बालिका क्रिकेट अभी भी काफ़ी पिछे है और पनोरमा ग्रुप का प्रयास है की इस क्षेत्र की बेटियां भी अब क्रिकेट में आगे बढ़े। वंही आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने बताया की इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत बालक वर्ग में कुल 6 टीम है जिनके बीच इस इंडो-नेपाल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच मंगलवार की सुबह से खेले जा रहें साथ ही दो बालिका टीम क्रमशः नेपाल और डीएवी पूर्णिया के बीच भी एकदिवासीय फाइनल मुकाबला भी मंगलवार के दूसरे सत्र में हुआ जिसमे नेपाल गर्ल ने डीएवी पूर्णिया गर्ल को हराया है, अब शेष बालक वर्ग के मुकाबले जो बुधवार को होंगे वों इस प्रकार से है

मैच संख्या 1:- डीएवी बॉयज पूर्णिया बनाम मधुबनी मास्टरस स्पोर्ट्स क्लब पूर्णिया।

मैच संख्या 2:- नेपाल बनाम वीवीआईटी पूर्णिया
मैच संख्या 3:- हरिओम स्पोर्ट्स बनाम मधुबनी मास्टरस स्पोर्ट्स क्लब के बीच जिला स्कूल खेल मैदान पर होगा साथ ही इस इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट कप का फाइनल 22 नवंबर को होगा और 22 नवंबर को ही पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी खेल प्रतियोगिता का नकद राशि, सर्टिफिकेट एवं अन्य पुरस्कार भी पनोरमा स्पोर्ट्स कोम्प्लेक्स ई-होम्स बाईपास रोड पूर्णिया में वितरण किया जाएगा।

झा ने यह भी बताया की पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के सभी क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले पनोरमा स्टार यूट्यूब और पनोरमा ग्रुप फेसबुक पेज पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जा रहा है साथ ही  पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम जो 22 नवंबर को उसका भी लाइव टेलीकास्ट होगा। 

 मंगलवार को खेले गये इंडो-नेपाल मैत्री कप क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले का परिणाम पहला मुकाबला वीवीआईटी पूर्णिया बनाम कटिहार के बीच खेला गया, जिसमे टॉस जीत कर वीवीआईटी की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खो कर मोनू के शानदार 40 रनो की बदौलत 161 रन बनाये जवाब में कटिहार की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की पर वीवीआईटी के गेंदबाज गौरव यादब की धारदार गेन्दबाजी के सामने कटिहार की पूरी टीम 160 पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को वीवीआईटी ने जीत लिया। इंडो-नेपाल मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में डीएवी पूर्णिया ने टॉस जीत कर पहले गेन्दबाजी लिया और नेपाल की टीम ने बल्लेबाजी में निर्धारित 10 ओवर में 67 रन बनाये और जवाब में डीएवी की पूरी टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 46 रन ही बनाई और इस प्रकार से नेपाल की बालिका टीम इस एकदिवसीय फाइनल मैच को 21 रन से विजय हुईं।

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 में क्रिकेट मैचों के अंपायर के रूप में  बिहार स्टेट पेनल ग्रेड "ए" अंपायर मो नयर आलम (पूर्णिया), मनोज कुमार (मुजफ्फरपुर) विकाश कुमार (सुपौल) श्री विमल मुकेश (पूर्णिया), मुख्य भूमिका मे रहें। 
      
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मंजर मोहशीन, एसएस प्रसाद उर्फ़ पिंटू जी, काजल पोद्दार, मिथलेश राय, अमृत साजन,पंकज कुमार, मो मासूम, उद्घोषक विकाश कुमार, स्कोरर प्रिंस पटेल, लाइव टेलीकास्ट टीम से कुंदन कुमार, पियूष कुमार, मोहित कुमार, रोबिन कुमार, लाइव कमेंट्री मो0 जाहिद, हरीश कुमार, आदि सक्रिय रहें थे।