Movie prime

पप्पू यादव DM-SP से मांग रहे Y सुरक्षा, 16 बार मिल चुकी है धमकी

 

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव लगातार अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं। Y सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय तक मांग उठाई। वहीं केंद्र द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने के बाद अब पप्पू यादव अपनी सुरक्षा को लेकर DM और SP को पत्र लिखकर Y श्रेणी वाला सुरक्षा गार्ड और एस्कॉर्ट देने की मांग की है।

पप्पू यादव आज पटना स्थित अपने आवास से UP के गाजीपुर, गया के दौरे पर निकले हैं। पटना से निकलने से पहले पप्पू यादव के निजी सचिव अजय कुमार जायसवाल ने पटना, भोजपुर, बक्सर, जहानाबाद, गया, गाजीपुर के DM-SP को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। पत्र में लिखा गया है कि पप्पू यादव की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की Y श्रेणी के सुरक्षा के अनुसार पुलिस एस्कॉर्ट और रात्रि विश्राम स्थल पर नाइट गार्ड की व्यवस्था की मांग की है।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को मंगलवार की देर शाम 16वीं बार जान से मारने की धमकी मिली थी। सांसद ने फेसबुक लाइव आकर कहा था-परिवार को बीच में न लाए, अन्यथा हमारा भी रास्ता अगल होगा। इस लाइव के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से कॉल और व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया, जिसमें रॉकेट लॉन्चर से उड़ा की धमकी दी गई है। मैसेज उर्दू में लिखा था। धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया। हालांकि, इन धमकियों को लेकर सांसद पप्पू यादव ने कहा था कि हम इससे डरने वाले नहीं हैं।