पप्पू यादव ने BPSC मुद्दे पर राज्यपाल से की मुलाकात, 12 जनवरी को 'बिहार बंद' की घोषणा
बिहार लोक सेवा आयोग प्रिलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. पूरे प्रदेश में परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा कराने की याचिका को लेकर आज यानी मंगलवार (7 जनवरी) सुनवाई होने वाली है. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली 3 जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. याचिकाकर्ता ने परीक्षा में कथित गड़बड़ी की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की भी मांग की है.
उधर जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर सरकार के प्रति और ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. उन्होंने सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण लिया है. वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने इस मामले में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है.
पप्पू यादव ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें भरोसा दिया है कि बीपीएससी के मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पूरे मामले में उन्होंने राज्यपाल को वस्तुस्थिति से अगवत कराया. छात्रों की चिंताओं और परीक्षा की अनियमितता के बारे में बताया. राज्यपाल ने मामले में उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
सांसद पप्पू यादव ने BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद बुलाया है. उन्होंने बिहार के सभी दलों से अभ्यर्थियों का साथ देने की अपील की. साथ ही प्रशांत किशोर पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने पीके पर अभ्यर्थियों का आंदोलन समाप्त करने का आरोप लगाया.
पप्पू यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का नेतृत्व तेजस्वी यादव करते हैं तो वे उन्हें साथ चलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की छात्र परेशान हैं. बीपीएससी में धांधलियों की शिकायत पहले भी आई है. कई मामलों में पोलिस ने कार्रवाई की है. अब 70 वीं बीपीएससी का पूरा मामला अनियमितता से भरा है. इसके लिए वे तेजस्वी यादव से अपील कर रहे हैं कि वे इसका नेतृत्व करें.