Movie prime

लॉरेंस गैंग के नाम पर पप्पू यादव को मिली धमकी, UAE से कॉल पर कहा- रेकी कर रहे हैं, नहीं छोड़ेंगे

 

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. कहा जा रहा है कि लॉरेंस गैंग की तरफ से यह धमकी दी गई है. यह धमकी भरा कॉल करने वाले का दावा है कि वह लगातार पप्पू यादव के कई ठिकानों की रेकी कर रहा है और उसे जान से मार डालेगा. इतना ही नहीं पप्पू यादव को खान मामले से अलग रहने की हिदायत भी दी गई है. पप्पू यादव ने मामले की जानकारी बिहार डीजीपी को दी ताकि इस पर कार्रवाई हो सके. 

धमकी देने वाले का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपये प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहा है .

बता दें कि मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खुली चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.   

पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी मर्डर को शर्मनाक बताया था. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र में महाजंगलराज का शर्मनाक प्रमाण है. बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है. BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा न कर पा रही है तो अमलोगों का क्या होगा?  

हालांकि, इसके बाद जब पप्पू यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल किया तो वो भड़क गए थे. पत्रकारों से उन्होंने कहा था कि मैंने आपको पहले ही कहा था न कि आप ये सब फालतू सवाल यहां मत करिएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपा खोने का पप्पू यादव का यह वीडियो भी वायरल हुआ था.