Movie prime

पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन, BPSC कैंडिडेट्स के समर्थन में CM हाउस का घेराव करेंगे महागठबंधन छात्र संगठन

 
पटना में 13 दिसंबर से BPSC कैंडिडेट्स धरने पर हैं। अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि 70वीं पीटी परीक्षा रद्द की जाए। इधर, कैंडिडेट्स के समर्थन में पप्पू यादव ने आज यानी शुक्रवार को बिहार बंद बुलाया है। पप्पू यादव के समर्थक सुबह 9 बजे सचिवालय हाल्ट रेलवे स्टेशन पहुंचे। समर्थकों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
प्रदर्शन को देखते हुए पहले से रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात किया गया था। 10 मिनट बाद पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाया और ट्रेन को रवाना किया गया। इस दौरान कुछ कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर सो गए। पुलिस ने टांगकर सभी को हटाया।
पप्पू यादव ने बंद के दौरान राज्य से गुजरने वाले नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ट्रेनों को रोकने की बात कही है। उन्होंने कहा कि 'छात्रों को न्याय दिलाने के लिए शांतिपूर्ण चक्का जाम रहेगा। हमारा उद्देश्य शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात सरकार तक पहुंचाना है। इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देती है, तो आगे का निर्णय छात्रों का होगा।'
इधर, इंडिया अलायंस के छात्र संगठनों (NSUI, AISA, AISF, RJD) की ओर से सीएम हाउस का घेराव किया जाएगा। आज यानी 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से छात्र संगठनों का प्रदर्शन शुरू होगा। छात्र संगठन ने एग्जाम रद्द करने, लाठीचार्ज के दोषियों को सजा देने और मृतक बीपीएससी अभ्यर्थी सोनू को 5 करोड़ रुपए की मुआवजा देने की मांग की है।
30 दिसंबर 2024 को छात्रों का एक डेलिगेशन मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से मिले थे। उनकी ओर से पांच मांगों को रखा गया था। प्रशांत किशोर ने उसी दिन ऐलान किया था कि अगर 2 जनवरी तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आमरण अनशन पर बैठेंगे।