Movie prime

पटना: सीमा शुल्क के अधिकारियों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस

 
सीमा शुल्क (निवारण) आयुक्तालय पटना के अधिकारियों के द्वारा सीमा शुल्क सभागार केन्द्रीय राजस्व भवन, पटना में अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सीमा शुल्क पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक, पिंकी कुमारी, संयुक्त आयुक्त के अलावे सहायक आयुक्त, अधीक्षक, निरीक्षक एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। 
आयुक्त महोदय ने कार्यक्रम के संबोधन में बताया कि 2025 के अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस का विषय है: "सीमा शुल्क अपनी प्रतिबद्धता को दक्षता, सुरक्षा और समृद्धि से पूरा करना है"। यह विषय वैश्विक व्यापार संचालन की दक्षता बढ़ाने, सुरक्षा बनाए रखने और आर्थिक समृद्धि में योगदान देने के प्रति कस्टम्स अधिकारियों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वर्ल्ड कस्टम्स ऑर्गनाइजेशन (WCO) अपने सदस्य देशों को इस विषय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करता है ताकि वे अपने प्रयासों को प्रदर्शित कर सकें और वैश्विक व्यापार और सुरक्षा में योगदान करने के लिए मजबूत कस्टम्स प्रक्रियाओं की भूमिका को उजागर कर सकें। इसके साथ साथ उन्होंने सीमा शुल्क पटना के द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में किए गए जब्ती कार्य की प्रशंसा की एवं अधिकारीयों को नए तकनिकी को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में अन्य अधिकारयों ने भी अपना-अपना विचार प्रगट किए ।
विदित हो कि विश्व सीमा शुल्क संगठन जिसे पहले कस्टम्स सहयोग परिषद (CCC) के नाम से जाना जाता था, की स्थापना 1952 में हुई थी एवं भारत ने 15 फ़रवरी 1971 को विश्व सीमा शुल्क संगठन की सदस्यता ली थी। अंतरराष्ट्रीय कस्टम्स दिवस पर, कस्टम्स एजेंसियाँ और संबंधित संगठन कस्टम्स नियमों के महत्व और वैश्विक व्यापार की सुरक्षा में उनकी भूमिका को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हैं।