Movie prime

पटना डीएम बोले- री एग्जाम बाद प्रशांत किशोर पर होगा एक्शन, तीसरे दिन भी PK का आमरण अनशन जारी

 

पटना में बापू सेंटर पर 13 दिसंबर को हंगामे के बाद रद्द हुई BPSC 70वीं PT परीक्षा आज ली जा रही है। इसके लिए शहर में 22 सेंटर बनाए गए हैं। एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक परीक्षा ली जा रही है। सुबह 9.30 बजे से एंट्री शुरू हुई।

सेंटर पर पहुंचे डीएम चंद्रशेखर ने कहा 'री एग्जाम के बाद प्रशांत किशोर पर एक्शन लिया जाएगा। वो पब्लिक प्लेस पर धरना नहीं दे सकते हैं। इस पर कोर्ट ने रोक लगा रखी है। हमारी तरफ से प्रशांत किशोर को लिखित नोटिस दिया है फिर भी नही हटे हैं।

आपको बता दें कि पीके पिछले दो दिन से BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं। शनिवार को भी उनका अनशन जारी है।

BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को बिहार के 912 सेंटरों पर हुई थी। पटना के बापू परीक्षा परिसर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था। इसके बाद बापू परीक्षा सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। आयोग ने 4 जनवरी को एक सेंटर पर फिर से एग्जाम लेने का नोटिफिकेशन निकाला। अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं कि BPSC प्रारंभिक परीक्षा फिर से हो। इसको लेकर अभ्यर्थी गर्दनीबाग पर धरना दे रहे हैं।

शुक्रवार को महागठबंधन छात्र संगठन ने पटना में जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। सीएम आवास का घेराव करने निकले छात्र संगठनों को पुलिस ने रोक दिया। इसके अलावा पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार रेल चक्का जाम किया। खुद पप्पू यादव पटना की सड़कों पर उतरे।