Movie prime

अनंत सिंह की रिहाई पर टिकी निगाहें: पटना हाईकोर्ट में इसी हफ्ते सुनवाई संभव, जमानत मिलते ही विधानसभा में लेंगे शपथ

 
Anant singh

Bihar political update: मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के समर्थकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। जेल में बंद अनंत सिंह की रिहाई की उम्मीदें एक बार फिर मजबूत हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, पटना हाईकोर्ट में उनकी जमानत याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई हो सकती है। यदि अदालत से राहत मिलती है, तो अनंत सिंह के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा।

जानकारी के अनुसार, सिविल कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह ने पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 24 दिसंबर को दाखिल की गई यह याचिका न्यायमूर्ति अशोक कुमार पांडेय की अदालत में सूचीबद्ध है। हालांकि अब तक सुनवाई की निश्चित तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन कानूनी सूत्रों का कहना है कि इसी सप्ताह मामले पर बहस हो सकती है।

अनंत सिंह के अधिवक्ता कुमार हर्षवर्धन ने भी सुनवाई की संभावना की पुष्टि करते हुए बताया कि जमानत से जुड़ी सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और अदालत से सकारात्मक फैसले की उम्मीद है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने की स्थिति में अनंत सिंह सीधे बेऊर जेल से बाहर आ सकते हैं।

सूत्रों का यह भी कहना है कि जेल से रिहा होते ही अनंत सिंह बिहार विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेंगे। अब तक उन्होंने शपथ नहीं ली है। हालांकि नियमों के तहत वे अदालत की अनुमति लेकर पहले भी शपथ ले सकते थे, लेकिन उनके करीबी बताते हैं कि अनंत सिंह नियमित जमानत मिलने के बाद ही विधानसभा पहुंचना चाहते हैं।

गौरतलब है कि अनंत सिंह दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में बेऊर जेल में बंद हैं। यह मामला विधानसभा चुनाव के दौरान टाल क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प से जुड़ा है, जिसमें दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था और पुलिस ने जांच के आधार पर अनंत सिंह को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि हत्या के वक्त उनकी मौजूदगी के सबूत मिले हैं।

अब सबकी नजरें पटना हाईकोर्ट पर टिकी हैं। सवाल यही है कि क्या इस हफ्ते अनंत सिंह को राहत मिलेगी और क्या मोकामा की राजनीति में एक बार फिर उनकी वापसी होगी इसका जवाब आने वाले दिनों में सामने आ जाएगा।