पटना मेयर सीता साहू ने सीएम नीतीश से की मुलाकात, नए साल की शुभकामनाओं संग शहर के विकास पर हुई अहम चर्चा
Bihar news: पटना की मेयर सीता साहू ने नए साल के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान जताया। मुलाकात के समय समाजसेवी शिशिर कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मेयर सीता साहू ने पटना नगर निगम की ओर से चल रही और प्रस्तावित विकास योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। उन्होंने बताया कि नगर निगम का लक्ष्य पटना को एक साफ, सुंदर और आधुनिक शहर बनाना है। इसके लिए जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और शहर के सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
मेयर ने शहर के अलग-अलग वार्डों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं, ताकि हर नागरिक को बेहतर शहरी सेवाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के सुनियोजित विकास पर जोर देते हुए नगर निगम को जनता की जरूरतों को प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शहर का विकास तभी सार्थक होगा, जब उसका सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंचे।
इस मौके पर समाजसेवी शिशिर कुमार ने भी सामाजिक कार्यों और जनसेवा से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार रखे। मुलाकात को सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक बताते हुए मेयर ने उम्मीद जताई कि सरकार और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से पटना को नई पहचान मिलेगी।







