पटना को मिलेगा मल्टी मॉडल हब और स्वचालित कार पार्किंग, CM नीतीश इस दिन कर सकते हैं उद्घाटन

बिहार की राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर के पास निर्माणाधीन मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार हो गया है। तीन मंजिले भवन का उद्घाटन 22 फरवरी को संभावित है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत पटना स्मार्ट सिटी की तीन योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें मल्टी मॉडल हब, मोर्यालोक परिसर के पास स्वचालित कार पार्किंग और गांधी मैदान का फुटओवर ब्रिज शामिल है। वहीं नगर निगम की दो डिलक्स शौचालय की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा।
जीपीओ गोलंबर के पास 78 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मल्टी मॉडल हब तीन मंजिला बना है। नवनिर्मित भवन का रंग-रोगन कर लिया गया है। बसों के ठहराव के लिए प्लेटफॉर्म भी बना दिए गए हैं। फिनिशिंग का काम भी पूरा हो चुका है। ग्राउंड फ्लोर पर एटीएम और दुकान के लिए जगह का चयन किया जा चुका है। जमीन का समतलीकरण और पेभर ब्लॉक लगाने का काम पूरा हो चुका है। एक साथ 176 वाहनों के ठहरने की क्षमता है। एक साथ 32 बसें खड़ी हो सकेंगी और 144 निजी वाहन पार्क हो सकेंगे। ग्राउंड फ्लोर पर बस स्टैंड होगा। पहले फ्लोर पर 69 निजी वाहन और दूसरे फ्लोर पर 75 निजी वाहन पार्क करने की क्षमता होगा। इस मल्टी मॉडल हब में रेस्टूरेंट और खाने पीने समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी।

दो डिलक्स शौचालय की मिलेगी सुविधा नगर निगम शहर में 15 आधुनिक डिलक्स शौचालय का निर्माण कर रहा है। दो डिलक्स शौचायल बनकर तैयार है। एक हाइकोर्ट के पास और दूसरा चिड़ियाघर गेट संख्या-एक के पास है। पटना में पहली बार नगर निगम इस तरह के डिलक्स शौचायल की सुविधा देने जा रहा है। मार्च तक अन्य डिलक्स शौचायल भी बनकर तैयार हो जाएंगे। वहीं पटना नगर निगम का नया भवन निर्माण के लिए हार्डिंग रोड में नूतन राजधानी अंचल कार्यालय को तोड़ कर बनना है। जिसका शिलान्यास भी 22 फरवरी को होने की उम्मीद है।