Movie prime

विजय सिन्हा बोले- लालू की बेटी का इंतजार कर रही बहु, जनता लेगी अपमान का बदला

 

लोकसभा चुनाव में छपरा सीट पर चुनावी लड़ाई रोचक होने की बात कही जा रही है। यहां लालू-राबड़ी और उनके समधी के बाद अब लालू की बेटी रोहिणी बिहार के सारण जिले में राजीव प्रताप रूडी को टक्कर देगी। वहीं, रोहणी के सारण से चुनाव लड़ने के मुद्दे को लेकर अब बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि - जहां से लालू जी की बेटी चुनाव मैदान में होगी वहीं उनकी बहु भी इंतजार कर रही होंगी.

दरअसल, राजधानी पटना से आज जब रोहणी आचार्य के चुनाव लड़ने को लेकर विजय सिन्हा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि - सारण में ही लालू जी की बहू इंतजार कर रही है। उसे बहू का क्या दोष था जिसको सम्मान के साथ सात फेरे लगवाकर लाया गया। वह हमारी बिहार की बेटी थी। उस बेटी का इस तरह से अपमान करने वाले लोग को क्या उसे क्षेत्र में वोट लेने का हक है। सारण की हर एक बहू बेटी महिला उसका हिसाब चुकता करेगी। उसे बहू की आवाज हर एक महिला बनेगी और जवाब देगी कि आपकी बेटी पत्नी और बेटा तक सारण की जनता सिमटी हुई नहीं है। हर बिहार की जनता इस बारे में जवाब देगी।

इसके अलावा इंडी गठबंधन की रैली को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि उसे रैली में जितने नेता शामिल हो रहे हैं सभी के सभी सजाया जाता है वह लोग संविधान बचाने की बात कर रहे हैं जो पहले ही संविधान का उल्लंघन कर चुके हैं। कांग्रेस पर घोटाला के कई आरोप है लेकिन कोई सफाई नहीं देता यह लोग जिनका गाली देते थे आज उन्हीं के साथ है।

सारण लोकसभा सीट लालू यादव और राबड़ी देवी से चुनाव लड़ने के बाद उनके समाधि चंद्रिका राय से भी राजीव प्रताप रूढ़ी चुनाव लड़ चुके हैं। चुनाव में 2004 और 2009  में लालू यादव से चुनाव हारने के बाद छपरा से चार बार सांसद रह चुके राजीव प्रताप रूढ़ी इस बार भी चुनाव मैदान में है और पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। 1996 , 1999, 2014 और 2019 में छपरा से सांसद रह चुके रूडी की लड़ाई हर बार लालू के परिवार से ही रही और इस बार भी उनकी लड़ाई लालू परिवार से ही हैं।