BPSC 70वीं री-एग्जाम को लेकर हाईकोर्ट में टली याचिका, जानें कब होगी सुनवाई

BPSC 70वीं पीटी री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में बुधवार को होने वाली सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में 16 जनवरी यानी कल सुनवाई होगी। जानकारी के मुताबिक, चीफ जस्टिस के फेयरवेल की वजह से आज होने वाली सुनवाई को टाला गया है। जस्टिस ए एस चंदेल की एकलपीठ पप्पू कुमार व अन्य द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी। इस याचिका में प्रारंभिक परीक्षा में हुई धांधलियों की जांच व दुबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग की गयी है।
दरअसल, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से BPSC 70वीं पीटी री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। ये याचिका जनसुराज के वकील प्रणव कुमार ने आर्टिकल 226 के तहत के तहत दायर की है। साथ ही ये अपील की है कि जब तक री-एग्जाम न हो जाए, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाए।

इसके अलावा जनसुराज के अलावा पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और खान सर की ओर से भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें री-एग्जाम कराने और प्रदर्शनकारी अभ्यथियों के खिलाफ दर्ज FIR को वापस लेने की मांग की गई है। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए 15 जनवरी की तारीख तय की थी।
बता दें, BPSC 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पिछले 14 दिनों से अनशन पर हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 7 जनवरी को मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट कराया गया था।
अस्पताल में पीके से BPSC कैंडिडेट्स मिलने भी पहुंचे थे। कैंडिडेट्स ने पीके से अनशन खत्म करने की अपील की थी। लेकिन पीके ने कहा था कि मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा। 11 जनवरी यानी शनिवार की शाम पीके को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।