Movie prime

PM ने आदिवासियों को दिया खास संदेश, बोले-जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है

 

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन में दूसरी बार बिहार आए। जमुई के के बल्लोपुर में वो भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के मौके पर मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज वो है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया। देश की आजादी में आदिवासियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। मगर पूर्व की सरकारों ने जनजातीय समुदाय के इतिहास को दबाने का काम किया। पीएम ने आरोप लगाए कि पूर्व की सरकारों ने आदिवासियों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। अब एनडीए सरकार उनके विकास के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, “जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है।"

पीएम ने कहा कि 'पहली बार अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में ही अलग से आदिवासी कल्याण मंत्रालय बना। पहले आदिवासियों के लिए 25 हजार करोड़ से भी कम का बजट था। हमारी सरकार ने इसे 5 गुना बढ़ाकर सवा लाख करोड़ तक पहुंचाया।'

वहीं कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने फिर से कहीं और न जाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि 'हमलोग हमेशा से साथ में थे। बीच में कुछ लोग गलती कर दिया। 1995 से हमलोग साथ रहे हैं। इसलिए हमलोग कहीं भी इधर-उधर नहीं जाएंगे। दो बार गलती हुआ लेकिन अब हमेशा साथ रहेंगे।'

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर पीएम ने बिरसा मुंडा के नाम का सिक्का और 5 रुपए का स्मारक डाक टिकट जारी किया है। पीएम ने ये स्मारक सिक्का और डाक टिकट बिरसा मुंडा के वंशज को भेंट भी किया। इस दौरान पीएम ने 6,640 करोड़ रुपए से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके अलावा दो जनजातीय फ्रीडम फाइटर म्यूजियम और दो जनजातीय रिसर्च सेंटर का उद्घाटन भी किया।