लालू, राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ समन जारी होने पर मोदी ने साधा निशाना, कहा- ललन सिंह ने पुख्ता प्रमाण उपलब्ध कराएं हैं, कोई नहीं बच सकेगा
नौकरी के बदले जमीन मामले (Land For Job Case) में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी समेत 17 के खिलाफ समन जारी किया है. अब इसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने समन को लेकर कहा कि लालू और उनके परिवार के खिलाफ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने पुख्ता प्रमाण उपलब्ध कराएं हैं, ऐसे में इस मामले में कोई नहीं बच सकेगा.

बीजेपी नेता ने सुशील मोदी ने कहा है कि यह एक न्यायिक प्रक्रिया है। इसके पहले सीबीआई ने चार्जशीट और सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था. यह वहीं मामला है जिसको सबसे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने उजागर किया था. 2009 में जब देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे. उस समय ललन सिंह और शरद यादव इन लोगों ने तत्कालीन पीएम से मिलकर ज्ञापन दिया था कि लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए इस-इस तरह के लोगों को रेलवे में नौकरी दे रहे हैं और उसके बदले में जमीन लिखवा रहे हैं. सीबीआई के पास पुख्ता प्रमाण हैं.
आगे उन्होंने कहा कि नौकरी देने के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में सीबीआई के पास पुख्ता सबूत हैं. नई दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कालोनी में 1088 का जो आलीशान मकान है. जिसकी कीमत 100 से 150 करोड़ के आसपास होगी, आखिर इसके मालिक तेजस्वी यादव कैसे बन गए? ये वही मकान और जमीन हैं जो लोगों ने रेलवे में नौकरी के बदले लालू परिवार को दिया था.
Land for Job scam में कोई बच नही पायेगा ? ललन जी ने पुख्ता प्रमाण उपलब्ध कराए हैं । pic.twitter.com/ek6odiRs3Z
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 22, 2023







