Movie prime

पीएम मोदी ने पटना साहिब गुरुदारे में लगाई अरदास, टेका मत्था, लंगर में बैठे लोगों को परोसा भी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर है। पीएम मोदी सोमवार को पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां ना सिर्फ माथा टेका बल्कि उन्होंने लंगर बनाकर लोगों को परोसा भी। पीएम मोदी की सादगी को देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए। 

दरअसल, गुरुद्वारा पहुंचते ही पीएम मोदी ने पहले माथा टेका और अरदास की। जिसके बाद उन्होंने प्रसाद खाया। फिर लंगर वाले एरिया में पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने पहले खाना बनाया फिर रोटियां बेली। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को अपने हाथों से लंगर परोसा। पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक पटना साहिब में रुके। पीएम के साथ रविशंकर प्रसाद और अश्विनी चौबे भी मौजूद रहे।

बता दें कि, यह पहला मौका है, जब कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचे हैं। पीएम मोदी के नाम ना सिर्फ पटना में पहली बार रोड शो करने बल्कि पटना साहिब जाने का इतिहास भी अपने नाम कर लिया है।  पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचने के दौरान सड़क की चौड़ाई कम होने से पीएम का कारकेट फंस गया। बैरिकेडिंग हटाकर कारकेट को आगे निकाला गया।

पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला आयकर गोलंबर होते हुए राजभवन की ओर निकल गया। जाथेदार बलदेव सिंह ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पटना सिटी स्थित गुरुद्वारे में कोई प्रधानमंत्री आए हैं। वहीं इसके बाद पीएम मोदी हाजीपुर के लिए रवाना हो गए। पीएम हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।