महिला आरक्षण बिल पास होने पर PM मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं के छुए पैर
महिला आरक्षण बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास हो गया है. बिल के पास होने पर दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में शुक्रवार को जश्न मनाया गया. महिला कार्यकर्ताओं ने PM नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और धन्यवाद किया. इस मौके पर PM ने महिला कार्यकर्ताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.

वैसे इस दौरान पीएम मोदी ने महिला कार्यकर्ताओं को भी संबोधित भी किया. अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने नया इतिहास बनते देखा है. हम सबका सौभाग्य है कि इतिहास बनाने का अवसर कोटि कोटि जनों ने हमें दिया. आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इसकी चर्चा होगी. महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से और राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास होने की बधाई देता हूं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, अन्य सभी वरिष्ठ साथी और आज मैं देश की माताओं और बहनों को भी दूर से प्रणाम करता हूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले ये बिल तो संसद में लाया गया, लेकिन लीपापोती हुई, सिर्फ नाम दर्ज कराए गए. निष्ठापूर्वक प्रयास नहीं किए गए. क्योंकि इनकी मंशा नहीं थी पास कराने की. सबने वोट तो दिया. लेकिन कुछ लोगों की आपत्ति थी कि नारी शक्ति वंदन शब्द क्यों लाए. क्या महिला-माता बहनों का वंदन नहीं करना चाहिए.
![]()







