Movie prime

लल्लू मुखिया पर पुलिस का एक्शन, इस मामले में घर पर चिपकाया गया नोटिस, 7 थानों की पुलिस पहुंची

 

पटना पुलिस ने बाढ़ विधानसभा से विधायक प्रत्याशी रहे कर्मवीर सिंह यादव उर्फ़ लल्लू मुखिया के घर पर इश्तिहार चिपकाया है. बाढ़ थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सात थानों की पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने डुगडुगी बजाकर फरार होने की मुनादी की. इससे पहले इस मामले में पुलिस लल्लू मुखिया को तलब कर चुकी है. अनंत सिंह के शागिर्द रहे लल्लू मुखिया पर आपराधिक साजिश रचने के 4, धोखाधड़ी के 3, रंगदारी के 2, किडनैपिंग, डकैती और हत्या के कुल 15 मामले दर्ज हैं. खुद को सामाजिक कार्यकर्ता, व्यापारी, कॉन्ट्रैक्टर और किसान बताने वाले लल्लू मुखिया उर्फ करण वीर सिंह यादव के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने 2 शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी नवादा पंचायत की मुखिया रही हैं.

लल्लू मुखिया पर फरवरी 2023 में कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या का आरोप है। कमलेश प्रसाद अपनी बेटी को एएनएस कॉलेज से परीक्षा दिलाकर लौट रहे थे। नदावाँ गांव के पास कोनहर पर बेटी के सामने उनकी हत्या कर दी गई थी।

थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट से जारी वारंट के बाद भी लल्लू मुखिया ने आत्मसमर्पण नहीं किया है। अब अगर वह सरेंडर नहीं करते हैं तो उनकी चल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। लोहिया जनता दल के प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया।

उन्होंने कहा कि जिस घर पर इश्तिहार चिपकाया गया है, वह सिर्फ लल्लू मुखिया का नहीं है। इसमें सभी भाइयों का हिस्सा और पार्टी कार्यालय भी है। इस मामले में जमानत के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है।