पुलिस ने विधायक रीतलाल यादव के भाई के घर चिपकाया इश्तेहार, एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करने को कहा
पटना में राजद नेता और विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के घर पुलिस ने बुधवार को नोटिस चिपकाया है। पिंकू यादव पर आरोप है कि उसने पटना AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर जानलेवा हमला करवाया था। वो इस घटना के बाद से ही फरार है। जिसके बाद पुलिस ढोल-नगाड़े के साथ उसके घर नोटिस चिपकाने पहुंची थी।
नोटिस में पुलिस ने पिंकू यादव को एक हफ्ते के अंदर सरेंडर करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर पुलिस उसके के घर की कुर्की और जब्ती के लिए कार्रवाई करेगी।
खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया, 'AIIMS सिक्योरिटी ऑफिसर की गाड़ी पर गोलीबारी के मामले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।'
दरअसल, 22 अगस्त 2024 को AIIMS के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रेमनाथ राय पर जानलेवा हमला किया गया था। दीघा एलिवेटेड रोड पर घर से ऑफिस जाते समय अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि वो बाल-बाल बच गए Ls।
हमले में दानापुर के RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव का नाम मास्टमाइंड के रूप में सामने आया था। जिसके बाद 23 अगस्त को प्रेमनाथ राय ने खगौल थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की थी।