RJD विधायक रीतलाल यादव के घर छापा, भारी संख्या में पुलिस तैनात

लालू यादव की पार्टी से विधायक रीतलाल यादव के यहां पुलिस ने छापेमारी की है. आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित आवास के बाहर कई थानों की पुलिस के साथ स्पेशल फोर्स भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि सिटी एसपी के नेतृत्व में यह छापेमारी हो रही है. एमएलए रीतलाल यादव के घर के बाहर करीब 500 की संख्या में पुलिस और फोर्स तैनात है. कोर्ट के आदेश पर आज भारी संख्या में पुलिस छापेमारी करने पहुंची है.
सिटी एसपी पश्चिमी शरत आरएस ने बताया कि विधायक रीतलाल यादव पर और उनके कुछ साथियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज हुई थी उसी मामले में कोर्ट के आदेश के बाद यहां छापेमारी की जा रही है. विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.
सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, रीतलाल यादव के आवास के अलावा बिहटा और अभियंता नगर में भी छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पूरा मामला क्या है इस पर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के घर STF और पटना पुलिस की छापेमारी चल रही है। सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान सैकड़ों के संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। दानापुर एसपी समेत काई थानों की पुलिस छापेमारी में शामिल हैं। पुलिस और एसटीएफ की टीम विधायक रीतलाल यादव के घर के चप्पे चप्पे की तलाशी ले रही है।
इस मामले को लेकर रीतलाल यादव ने फेसबुक पोस्ट करके लिखा है बिहार चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या में बिहार पुलिस प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक व शारीरिक रूप से सुबह से लगातार अभी कर जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है. और पूछने पर कुछ बताया भी नहीं जा रहा है और महिलाओं को बेवजह तंग किया जा रहा है. मेरी सामाजिक व राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है.