Movie prime

PM मोदी से मिलने दिल्ली जा रहे CM नीतीश, मुलाकात के बाद सुलझेगा मंत्रिमंडल विस्तार का पेंच?

 

बिहार में एनडीए की सरकार बनाने के बाद आज सीएम नीतीश कुमार  और पीएम मोदी की मुलाकात दिल्ली में होगी. दरअसल सीएम नीतीश दिल्ली के लिए रवाना होंगे. जहाँ वे पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी उनकी मुलाकात होगी. 8 फरवरी की शाम को नीतीश कुमार वापस पटना लौटेंगे.

बता दें कि 12 फरवरी को बिहार में एनडीए की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. वहीं मंत्रिमंडल विस्तार पर भी सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. विभगों की मांग को भी लेकर एनडीए सरकार में नाराजगी देखने को मिल रही है. ऐसे में नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल को लेकर फंसा पेंच सुलझ जाएगा.

इससे पहले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी दिल्ली दौरे पर गए थे. जहाँ उन्होंने सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह से मुलकात की थी. उसके बाद पीएम मोदी से भी उनकी मुलाकात हुई थी.