Movie prime

बिहार विधानसभा में वोटर लिस्ट विवाद पर सियासी भूकंप! तेजस्वी ने दी आर-पार की चेतावनी

 
tejashwi yadav

Patna: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले ही दिन गंभीर राजनीतिक गर्मी दर्ज की गई। केंद्र में वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का मामला है। जिसे लेकर विपक्ष, खासकर महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव, अब आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर में दिख रहे हैं। 

वहीं, आज सत्र की कार्यवाही भले खत्म हो गई हो, लेकिन महागठबंधन के कैंप में रणनीतिक हलचल चरम पर रही। तेजस्वी यादव की अगुआई में सभी घटक दलों की एक आपात बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपनाने का निर्णय लिया गया है। 

तेजस्वी की दो टूक: “अगर चर्चा नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे”

इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, यह कोई सामान्य गलती नहीं, लोकतंत्र को मिटाने की सोची-समझी साजिश है। हमने विधानसभा अध्यक्ष से साफ-साफ कह दिया है कि इस मुद्दे पर सदन में चर्चा कराई जाए। नहीं तो हम राजनीतिक और लोकतांत्रिक तरीके से इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

सड़क से सदन तक लड़ाई

तेजस्वी का स्वर जितना राजनीतिक था, उतना ही चेतावनी भरा भी। उन्होंने बोला- बिहार विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है और अगर यहीं से उसे कमजोर करने की साजिश होगी, तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ बुलंद करेंगे। इसके अलावा, तेजस्वी ने इस मामले को लेकर कल से बड़े पैमाने पर विरोध की चेतावनी दी है।

वोट कटौती का आरोप: टारगेट कौन?

तेजस्वी यादव का दावा है कि राज्य सरकार के इशारे पर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के वोटरों के नाम लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। जिस तरह योजनाबद्ध ढंग से नाम काटे गए हैं, उससे स्पष्ट है कि यह चुनावी गणित को प्रभावित करने की सोची-समझी चाल है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मुद्दा अब सिर्फ विधानसभा तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि लोकसभा और कोर्ट तक भी जाएगा।

राजनीतिक विश्लेषण: क्यों ये मुद्दा NDA के लिए चिंता का कारण बन सकता है?

यह सत्र 2025 विधानसभा चुनावों से पहले का आखिरी मौका है, जहां विपक्ष सरकार को घेर सकता है। अगर सरकार चर्चा से बचती है, तो विपक्ष को मुद्दा मिल जाएगा जिसे वह हर मंच पर उछाला जा सकता है।

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने इस पूरे मुद्दे को “ग़रीबों के मताधिकार की हत्या” से जोड़कर भावनात्मक और वैचारिक मोड़ दे दिया है। जो ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से गूंज सकता है।