Movie prime

कर्नाटक के आरक्षण पर सियासी बवाल, गिरिराज सिंह ने दी तीखी प्रतिक्रिया

 

कर्नाटक में मुस्लिमों को मिल रहे आरक्षण को लेकर देशभर की सियासत गर्म हो गई है। पीएम मोदी चुनावी भाषणों में इसका जिक्र करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहाँ है कि ओबीसी के हिस्से का आरक्षण मुस्लिमों को दिया जा रहा है। बिहार के अररिया की रैली में भी उन्होंने इसकी चर्चा की। वहीं अब इस मामले को लेकर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। गिरिराज सिंह ने कहा है कि- कांग्रेस पार्टी ने मुसलमानों के लिए हिंदुओं का गला काट लिया। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन में भी अभी यही रार छिड़ी हुई है मुसलमान पर किसका हक है यानी किसका वोट हैं। यह वहीं कांग्रेस पार्टी है जो मुसलमान के लिए हिंदुओं का गला काट दी थी। हिंदुओं का संवैधानिक अधिकार छीन लिया। हिंदुओं का जो आज तक नहीं हुआ था मुसलमानो के लिए कांग्रेस ने वह काम किया।

इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में गृह युद्ध हो जाए। यदि ओबीसी समाज का अधिकार कांग्रेस चीन की तो फिर कांग्रेस क्या चाहती है? मुसलमान को ओबीसी का दर्जा देकर यही चाहती है कि ओबीसी समाज के लोग सड़क पर उतर जाएं और हंगामा हो। वरना कर्नाटक में यह आरक्षण लागू नहीं होता है।

इसके अलावा उन्होंने लालू यादव पर भी निशाना चाहते हुए कहा कि जब कर्नाटक का मुद्दा उठा तो उनकी जुबान चुप है और तेजस्वी यादव भी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं। वह बताएं क्यों ओबीसी समाज का हक क्यों मारा जा रहा है। सिर्फ कांग्रेस एवं राजद के द्वारा तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है और यही वजह है कि महागठबंधन में शामिल बाकी दल चुपचाप बैठे हैं। 

उधर,लेक्टोरल बांड पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल के जवाब में कहा कि शराब कंपनी से सबसे पहले लालू यादव ने ही चंदा लेने का काम किया था और आज यही लोग इलेक्टोरल बॉन्ड पर मोदी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं।लेकिन यहां सब चीज साफ है और उनका जवाब भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज वह औरंगजेब से अपनी तुलना होने पर तिलमिला रहे हैं जबकि सच्चाई है कि असदुद्दीन ओवैसी में जिन्ना का जिन है और यह लोग समाज को तोड़ने एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं।