"मुस्लिम समाज देश को डरा रहा" केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर सियासी बवाल
बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर मुस्लिम समाज को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लेबनान में मरा कौन, मारा कौन और आप यहां मातम मना रहे हैं. कश्मीर में जो शहीद हुए उसके लिए तो आप मातम मनाते नहीं हैं. योगी आदित्यनाथ ने तो ठीक ही कहा है कि जान न पहचान और वो हो गए भाईजान. मुस्लिम समाज देश को डराने का काम कर रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है देश का कि ऐसे लोगों को भी पूजा जाता है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री बेगूसराय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इस सवाल पर कि राहुल गांधी का एक बयान है कि नरेंद्र गरीबों की जेब से तूफान की तरह पैसा निकाल कर सुनामी की तरह अदाणी की तिजोरी में डाल रहे हैं. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा, "या तो राहुल गांधी दिमागी दिवालियापन हो चुके हैं या उनको अंबानी-अदाणी का फोबिया हो गया है. जिस राहुल गांधी के परिवार ने 50 साल तक भारत को लूटा, दादी जी से 2 जी तक एक से एक कांड होता रहा, जो भारत के बाहर जाकर भारत को गाली देते हैं, उनका क्या हक है? ठीक ही तो कहा योगी जी ने कि इनकी संस्कृति में नाच-गान है इसलिए भारत में प्रभु श्री राम को भी गाली देते हैं. ये खुद नचनिया-गगनिया हैं. इनकी संस्कृति क्या है."
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन परिवार और भारतवंशी गाय को गौ माता के रूप में पूजते हैं. साल में जैसे दीपावली मनाते हैं, दुर्गा पूजा मनाते हैं, गौ पूजन भी हमारे धर्म का एक अंग है. ये तो दुर्भाग्य है इस भारत में कि गाय काटने वाले भी वोट बैंक हैं. महाराष्ट्र की सरकार ने गौ माता के रूप में दर्जा दिया है इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं. पूरे देश की सरकार इसका सम्मान करे.
बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत के खिलाफ जम्मू कश्मीर समेत भारत में कई हिस्सों में पर विरोध प्रदर्शन किया गया है. जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती समेत कई पार्टियों के नेताओं ने हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत पर दुख जताया है. अब गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है. उनके बयान से सियासी पारा बढ़ गया है.