Movie prime

लालू के बयान पर गरमाई सियासत, लवली आनंद ने कहा- बुढ़ापा में सठिया गए हैं

 

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने CM नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा पर कल मंगलवार को तंज कसा था। उन्होंने कहा कि था कि 'अच्छा है यात्रा पर जा रहे हैं। नयन सेंकने जा रहे हैं।' वहीं 2025 में 225 सीटें जीतने के नीतीश कुमार के दावे पर पूर्व CM ने कहा कि 'पहले आंखें सेंक लें अपनी। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।'

वहीं उनके बयान के बाद लगातार NDA के नेता उन पर हमलावर हैं। वहीं अब इस मामले पर JDU सांसद लवली आनंद ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू जी बुढ़ापे में सठिया गए हैं। इसलिए महिलाओं को लेकर ऐसे बयान दे रहे हैं। वहीं लालू के बयान के खिलाफ जदयू महिला प्रकोष्ठ की तमाम नेताओं ने प्रदर्शन किया। जदयू की महिला प्रवक्ता सहित महिलाओं ने लालू प्रसाद यादव के बयान की तीखी आलोचना करते हुए माफी मांगने की डिमांड रख दी है। हाथों में बैनर, पोस्टर लेकर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की महिलाओं का जिक्र करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा परिवार के अंदर ही इतनी महिलाएं हैं। राजनीति में महिलाओं को इस नजरिए से लालू प्रसाद यादव देख रहे हैं या कहीं से भी ठीक नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा पर विवादित बयान दिया था। जिसको लेकर जदयू के नेता लालू प्रसाद यादव पर हमलावर हैं। लवली आनंद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने जो बयान दिया है बहुत गलत ही बयान है। ऐसा लग रहा है कि लालू प्रसाद यादव बुढ़ापे में सठिया गए हैं। इसलिए वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। महिलाओं को लेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं, जो उचित नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक संवैधानिक पद पर हैं और मुख्यमंत्री की यात्रा पर लालू प्रसाद यादव जिस तरह से बयान दे रहे हैं, इससे बिहार की महिलाओं का अपमान हो रहा है। लालू प्रसाद यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।