तेजस्वी के बयान पर सियासत गर्म, सम्राट चौधरी बोले- इंडिया गठबंधन के लोग अपने स्वार्थ में हैं, कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है
2025 बिहार के विधानसभा चुनाव में अभी 6 महीने से ज्यादा का वक्त है। चुनाव से पहले महागठबंधन में ही आरजेडी और कांग्रेस के बीच तनातनी दिखने लगी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा, 'इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव तक ही था।' इसके बाद यह कई तरह की चर्चाएं होने लगीं।
बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'INDIA गठबंधन के लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में हैं। कोई गठबंधन के स्वार्थ में नहीं है। इन्हें सिर्फ अपने राज्य, अपनी व्यवस्था और अपनी चिंता है। यह इंडी गठबंधन का धर्म है, इसमें दिक्कत कहां है। सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करती है। राष्ट्रीय जनता दल अपनी चिंता करती है और आप पार्टी अपनी चिंता करती है। इसलिए सबको भारतीय जनता पार्टी और इसलिए सबको भारतीय जनता पार्टी और एनडीए मिलकर हराने का काम करेगी
बीजेपी नेता और नीतीश सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये इंडिया गठबंधन का आपसी मामला है। वैसे भी इंडिया गठबंधन की स्थिति पूरे देश में आप देख ही रहे हैं। यह लोग कांग्रेस से अलग होकर एक तीसरा फ्रंट बनाने के चक्कर में हैं। राहुल गांधी एक डूबता जहाज हैं। इनको लगता है कि कांग्रेस के साथ रहकर यह लोग आगे नहीं बढ़ सकते हैं। कांग्रेस एक डूबता जहाज है।
दरअसल दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया अलायंस में शामिल दल अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ( AAP) को अपना समर्थन दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी को इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और ममता बनर्जी का समर्थन मिल चुका है। इंडिया गठबंधन में टूट के सवाल पर तेजस्वी यादव ने बक्सर जिले में कहा था, ‘कैसे टूट नजर आ रहा है। ये तो पहले ही तय था कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिए है। जहां तक बिहार की बात है तो हम लोग तो शुरू से साथ हैं।’