Movie prime

BJP सांसदों से धक्का-मुक्की पर गरमाई सियासत, दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी को धक्का दिया जिससे वह चोटिल हो गए. उनके अलावा बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए. इस तरह बीजेपी सांसदों को धक्का देने के मामले को लेकर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शुक्रवार को राहुल गांधी पर भड़क गए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगना चाहिए. संसद के अंदर यह शर्मनाक घटना है. उन पर दिल्ली के थाने में केस भी दर्ज हुआ है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जिस तरह सांसद पर हमला किया गया है इसके लिए सात साल की सजा का प्रावधान है. मुझे पूरा विश्वास है कि उनको (राहुल गांधी) सजा जरूर मिलेगी और वह सलाखों के अंदर होंगे.

वहीं बीते गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राहुल गांधी के कारनामों का विरोध कर रहे थे और किसी को भी विरोध जताने का हक है. हमारे कार्यकर्ता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध जताने का काम शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे थे लेकिन कुछ लोग जो सदाकत आश्रम के अंदर पहले से थे वे अपनी बड़ाई के लिए कि हमने बीजेपी के कार्यकर्ता को खदेड़ दिया, भगा दिया, तो राजनीति में लोग अपने हाथ में कानून-व्यवस्था भी ले लेते हैं. हमने राहुल गांधी का विरोध किया है. पूरे देश में राहुल गांधी का विरोध हो रहा है."

दूसरी ओर बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार तीन दिनों से विरोध कर रहे हैं. बीते गुरुवार को शाम में तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल पर अभ्यर्थियों से बात की. इस पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि जब बिहार में बाढ़ आई और बाढ़ की समस्या से बिहार के लोग त्राहिमाम हो रहे थे तो उस समय तेजस्वी यादव विदेश घूम रहे थे. आज भी वह वीडियो कॉल से बात कर रहे हैं. शुक्र है कि देश के अंदर से ही वीडियो कॉल कर रहे हैं. किसी दिन वह विदेश जाकर वीडियो कॉल करेंगे. यह भी बीपीएससी के छात्रों को समझना होगा कि उनको कोई न्याय अगर मिल सकता है तो वह सरकारी दे सकती है.