Movie prime

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान पर सियासत, मनोज झा बोले- BJP में PM पद को लेकर लड़ाई है

 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रधानमंत्री पद को लेकर हाल ही में दिए गए एक बयान पर देशभर की सियासत गर्माई हुई है। बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने इस मुद्दे पर अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तंज कसा है। आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि बीजेपी में पीएम पद को लेकर लड़ाई है। आने वाले महीनों में इसकी नतीजे भी देखने को मिलेंगे।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत में सोमवार को कहा कि आप टाइमलाइन देखिए। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने नहीं बल्कि एनडीए ने अपना नेता चुना था। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत में सोमवार को कहा कि आप टाइमलाइन देखिए। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी ने नहीं बल्कि एनडीए ने अपना नेता चुना था। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया था कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष के एक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था।