छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, इन सीटों पर होगी खास नजर

वहीं, चुनाव आयोग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार वाल्मीकि नगर की कुछ विधानसभा में वोटिंग 4 बजे तक होगी। छठे चरण में कुल 1 करोड़ 49 लाख 32 हजार 165 वोटर्स मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें से 78 लाख 23 हजार 793 पुरुष और 71 लाख 7 हजार 944 महिला वोटर हैं। थर्ड जेंडर की आबादी 428 है।
इसके साथ ही छठे चरण के लिए बिहार में बाहुबलियों की पत्नी और दबंग समेत कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होगा। जिसमें बाहुबली की पत्नी लवली आनंद, बाहुबली मुन्ना शुक्ला, बीजेपी के सीनियर लीडर राधामोहन सिंह, संजय जायसवाल जैसे नाम शामिल हैं। आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 17846 बैलेट यूनिट और 17846 कंट्रोल यूनिट, जबकि 19334 वीवीपैट का प्रबंध किया गया है।

उधर, शहरी क्षेत्र में 1281 जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 13591 बूथ स्थापित किए गए हैं। छठे चरण में 62 बूथों का प्रबंधन महिला कर्मियों द्वारा जबकि 54 बूथों का प्रबंधन दिव्यांग कर्मियों द्वारा किया जाएगा। इस चरण में कुल 77 बूथों को आदर्श बूथ बनाया गया है। आयोग द्वारा 7660 बूथों से वेबकास्टिंग की जाएगी।