Movie prime

प्रशांत किशोर फेल, सारी सीट हारी जन सुराज पार्टी, इमामगंज में बढ़िया वोट

 

बिहार विधानसभा की चार सीट रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज के उपचुनाव में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी हार गई है। तीन सीट पर तीसरे और चौथी सीट पर चौथे नंबर पर रही जन सुराज पार्टी के लिए पीके की ना रणनीति काम आई और ना कोई फॉर्मूला चला। सारी सीटों पर हार के बीच जन सुराज का सबसे बढ़िया प्रदर्शन इमामगंज में रहा जहां उसके कैंडिडेट जितेंद्र पासवान को 37103 वोट मिला है। जितेंद्र पहले चक्र में जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आए थे लेकिन उसके बाद तीसरे पायदान पर ही रहे। दीपा ने तीसरे से दूसरे और फिर जीत का सफर तय किया। जन सुराज को बेलागंज में भी 17 हजार से ऊपर वोट मिला है।

भाजपा, कांग्रेस समेत कई दलों की चुनावी रणनीति बना चुके प्रशांत किशोर जन सुराज पार्टी के जरिए पहली बार खुद चुनाव लड़े थे। जन सुराज पार्टी की हार ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके की साख पर गंभीर बट्टा लगाया है। बड़ी पार्टियां और बड़े नेता पीके के सर्वे, नारे और चुनाव प्रबंधन से जीतते रहे हैं लेकिन उनकी अपनी पार्टी एक सीट नहीं जीत पाई। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चार सीट का उपचुनाव लड़ने का प्रशांत किशोर का फैसला जन सुराज पार्टी को महंगा पड़ा। जन सुराज के प्रदर्शन पर पूरे देश की नजर थी लेकिन हर सीट पर हार से प्रशांत किशोर का बन रहा माहौल बिगड़ गया है।