प्रशांत किशोर ने की पत्नी की तारीफ, RJD का तंज- परिवारवाद बढ़ा रहे
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत अपने सभी कार्यक्रमों में बिहार को अपना परिवार बताते हैं। रविवार 25 अगस्त को पहली बार राजधानी में मंच से पीके ने अपनी पत्नी की तारीफ की।
प्रशांत किशोर की पत्नी डॉक्टर जाह्नवी दास पेशे से डॉक्टर हैं। पटना के ज्ञान भवन में रविवार को महिला संवाद के दौरान पीके ने जाह्नवी दास का परिचय करवाते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने अपनी पद यात्रा का श्रेय भी पत्नी को दिया।
पटना के बापू सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में महिलाओं के साथ पीके का संवाद हो रहा था। यह संवाद उनकी पार्टी जन सुराज के 2025 विधानसभा चुनाव में महिलाओं की 40 सीटों पर हिस्सेदारी को लेकर हो रही थी। इसी मौके पर पहली बार पीके की पत्नी उनके कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। इस दौरान प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि महिलाओं को उनके हक से ज्यादा मिलना चाहिए।
पीके ने आगे कहा 'आज जन सुराज में जितने भी पुरुष काम कर पा रहे हैं वह इसलिए कि आप जैसी कई महिला उनके पीछे खड़ी हैं। तो जब आप हमारा बोझा उठा रही हैं तो हम लोगों का ये फर्ज है कि आपको हक से ज्यादा मिले।'
पीके ने असम के गुवाहाटी की रहने वाली डॉक्टर जाह्नवी दास से लव मैरिज की है। प्रशांत जब यूएन में थे तब दोनों की मुलाकात एक हेल्थ प्रोग्राम में हुई थी। दोनों में जान-पहचान और बातचीत होती गई फिर दोस्ती और फिर दोनों ने शादी कर ली। इनका एक बेटा जो फिलहाल उनकी पत्नी जाह्नवी के साथ रहता है।
प्रशांत किशोर की राजनीति की पोल खुल गई है. पहले 40 सीटों पर महिलाओं को लड़ाने की बात की फिर पत्नी को सामने लाकर खड़ा कर दिया. वो अब परिवारवाद की राह पर हैं.
इसके साथ ही अरविंद सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर विधानसभा की 40 सीटों पर महिलाओं की हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं. वह केवल जाल बिछाकर वोटरों को फंसाना चाहते हैं. एक कहावत है- शिकारी आएगा जाल विछाएगा दाना डालेगा, लेकिन तुम फंसना मत, प्रशांत किशोर इसे ही चरितार्थ कर रहे हैं