नहीं झुके प्रशांत किशोर, मिल गई रिहाई, आज सुबह पुलिस ने किया था गिरफ्तार
Updated: Jan 6, 2025, 19:40 IST
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह बिहार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां उन्हें सशर्त जमानत मिली थी. हालांकि, उन्होंने सशर्त जमानत लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें जेल भेजा गया. अब उन्हें बिना शर्त जमानत मिल गई है. प्रशांत किशोर बेऊर जेल से रिहा हो गए हैं.
प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे. उनकी मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द की जाए. सोमवार को पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया. इसे लेकर एक अधिकारी ने कहा था कि पुलिस ने प्रशांत किशोर और उनके समर्थकों को प्रदर्शन स्थल से हटाया. प्रशांत प्रतिबंधित क्षेत्र के पास प्रदर्शन कर रहे थे. उनका प्रदर्शन गैरकानूनी था.