गांधी मैदान पहुंचे प्रशांत किशोर, हजारों की संख्या में छात्र भी मौजूद, रि-एग्जाम के नारे लगे
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर यहां गांधी मूर्ति के समीप पहुंचे हैं। हजारों की संख्या में यहां प्रदर्शनकारी छात्र मौजूद हैं। इससे पहले प्रशांत किशोर ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप छात्र संसद का ऐलान किया था। लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी थी। इसके बाद रविवार की सुबह बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में छात्र पोस्टर और बैनकर लेकर पहुंचे थे।
यह सभी छात्र यहां जमकर नारेबाजी कर रहे थे और बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे थे। यहां भारी संख्या में पटना पुलिस की तैनाती भी नजर आई। छात्र, प्रदर्शन और तनाव के बीच अब प्रशांत किशोर गांधी मैदान पहंचे और यहां आने के बाद उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों से बातचीत भी की है। बापू की प्रतिमा के पास अभ्यर्थियों की भीड़ लगी है।