सुपौल में गरजे प्रशांत किशोर, बोले - नीतीश-लालू से ज्यादा BJP और कांग्रेस बिहार की बर्बादी के लिए जिम्मेदार
सुपौल में प्रशांत किशोर ने बुधवार (11 सितंबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार की मौजूदा स्थिति के लिए ये दोनों नेता पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. किशोर ने तेजस्वी यादव की आभार यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि "नवमी फेल" नेता को बिहार की जनता का आभार व्यक्त करना चाहिए कि उन्हें सत्ता से बाहर करने के बावजूद जनता ने उग्र विरोध नहीं किया.
वहीं प्रशांत किशोर ने कहा, "जिस जनता को उसके मां-बाप और सरकार ने बेरोजगार, निरक्षर और पलायन का अड्डा बना दिया है, वह जनता अगर आभार व्यक्त करने के बजाए उन्हें मार के भगाती, तो भी सही होता" उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता बिहार की समस्याओं को और जटिल बना रहे हैं. प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे तो बिहार की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब बताई जाती थी, लेकिन जब उन्हें उपमुख्यमंत्री बना दिया गया, तो वही बिहार उन्हें स्वीटजरलैंड नजर आने लगा.
वहीं अमेरिका में राहुल गांधी के भारत के चुनाव आयोग पर उठाए गए सवालों पर प्रशांत किशोर ने सहमति जताई. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग पर अपने हिसाब से काम करवाने का दबाव डालती है. जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या वह बीजेपी की बी-टीम की तरह काम कर रहे हैं, तो उन्होंने जोरदार खंडन किया.
प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार में बीजेपी की कोई खास स्थिति नहीं है, जो लोग नीतीश कुमार को सत्ता में बनाए हुए हैं, वे बिहार की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार की बर्बादी के लिए कांग्रेस और बीजेपी भी जिम्मेदार हैं, क्योंकि केंद्र की राजनीति में सत्ता के लिए इन पार्टियों ने बिहार की समस्या को नजरअंदाज कर दिया है.