Movie prime

RJD के कोर वोटर पर प्रशांत किशोर की नजर,14 जुलाई को मुस्लिम कांफ्रेंस में होंगे शामिल

 

 बिहार की सियासत में इनदिनों प्रशांत किशोर की खूब चर्चा हो रही है। राजद ने पत्र जारी कर प्रशांत किशोर को भाजपा की बी टीम बताया है। साथ ही प्रशांत किशोर के साथ जाने वाले राजद नेताओं पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। जिसपर प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि अभी जन सुराज पार्टी बनी भी नहीं है और राजद में खलबली मच गई है। राजद के पत्र से साफ़ है कि वह प्रशांत किशोर को गंभीरता से ले रही है। वहीं प्रशांत किशोर राजद की मुश्किलें और बढाने के प्लान में लगे हुए हैं। वह राजद के कोर वोटरों को साधने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार  पटना हज भवन से सटे मौलाना मज़हरूल हक़ ऑडिटॉरियम में 14 जुलाई को ’बिहार का सियासी मंजरनाना और मुसलमान’ विषय पर एक मुस्लिम कॉन्फ़्रेन्स का आयोजन किया गया है। ख़ास बात यह है कि इस कॉन्फ़्रेन्स में मुख्य अतिथि के बतौर प्रशांत किशोर शामिल होंगें। पूर्व सांसद और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ.मोनाज़िर हसन की भी ख़ास मेहमान के बतौर उपस्तिथि रहेगी। जन सुराज समर्थित निर्दलीय एमएलसी आफ़ाक अहमद भी मौजूद रहेंगे। राजद के लिए टेंशन वाली बात यह है क्योंकि मुसलमान उसका कोर वोट रहा है। प्रशांत किशोर अब उस पर ही चोट करने जा रहे हैं। हालिया दिनों में राजद के कई कार्यकर्ता-नेता ने जन सुराज ज्वाइन कर लिया है। जिसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पार्टी कार्यकर्ताओं के नाम कड़ा बयान जारी करना पड़ा है। उसके बाद मुसलमानों को लेकर ये कार्यक्रम राजद के लिए सरदर्द की वजह बनेगा।