Movie prime

आमरण अनशन के बीच प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबियत, मेदांता में एडमिट

 

पिछले कई दिनों से छात्रों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, जमानत मिलने के बाद से प्रशांत किशोर अपने पटना स्थित आवास पर हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद उनके आवास पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम पहुंच चुकी है.

एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका हेल्थ चेकअप करेगी। डॉक्टर ने उनकी तबीयत के बारे में जानकारी दी है. उनके गले में तकलीफ है. अस्पताल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका आमरण अनशन जारी रहेगा.  वह केवल पानी पी रहे हैं.  

प्रशांत किशोर के समर्थकों का कहना है कि मंगलवार सुबह 10 बजे तक लोगों से बातचीत कर रहे थे। कुछ देर बाद अचानक वह अचेत हो गए। इसके बाद डॉक्टरों की बुलाया गया। जांच के बाद उन्होंने अस्पताल जाने की सलाह की। डिहाइड्रेशन समेत अन्य कुछ बातें समाने आईं है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। 

दरअसल, 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने के लिए पिछले दो जनवरी से प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। प्रतिबंधित क्षेत्र में आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को पटना के जिला प्रशासन की तरफ से नोटिस जारी किए जाने के बाद भी पीके अपनी जिद्द पर अड़े रहे।

आखिरकार जिला प्रशासन के निर्देश पर पटना पुलिस ने 6 जनवरी की सुबह प्रशांत किशोर को गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया। पीके को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनका मेडिकल टेस्ट कराने के बाद उन्हें पटना सीविल कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां कोर्ट ने 25 हजार के बेल बॉन्ड पर शर्तों के साथ जमानत दे दी थी।

प्रशांत किशोर ने कोर्ट की शर्त को मानने से इनकार कर दिया और बॉन्ड भरने से मना कर दिया था। जब उन्होंने बेल बॉन्ड नहीं भरा तो आखिरकार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया था, हालांकि करीब चार घंटे बाद में उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी गई थी। इसके बाद भी वह आमरण अनशन पर बैठे हुए थे और अब खबर आ रही है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है। एम्बुलेंस से उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया है।