प्रशांत किशोर की सभा में बवाल, प्रत्याशी चयन को लेकर लगे नारे और चलीं कुर्सियां, नाराज होकर निकले PK
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर आज गया जिले के दो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में प्रत्याशियों का नाम का आज ऐलान करेंगे. लेकिन, एक दिन पूर्व देर रात बेलागंज विधानसभा में अल्पसंख्यक समाज से जुड़े लोगों को एक बड़ी बैठक बुलायी गयी थी, जो हंगामे की भेंट चढ़ गयी. तंग आकर प्रशांत किशोर वहां से निकल गए. पीके के जाते ही लोग कुर्सियां इधर-उधर फेंकने लगे.
बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में एक मुस्लिम कैंडिडेट को उपचुनाव के लिए प्रत्याशी को उतारना है, इसको लेकर कई लोगों के नाम सामने आये थे. इनमें मुख्य रूप से मोहम्मद अफजल हसन और दूसरा खिलाफत हुसैन का नाम सामने आया था. लेकिन, जब एक प्रत्याशी का नाम जैसे ही प्रशांत किशोर ने बोलना शुरू किया इसके बाद दूसरे प्रत्याशी के समर्थक रहे लोगों ने बीच में हंगामा करना शुरू कर दिया. इस बीच प्रशांत किशोर माइक से ही बोलते रहे कि, दबाव नहीं बनाएं, हम दबाव में काम करने वाले नहीं हैं.
वहीं, प्रशांत किशोर के सामने जब एक प्रत्याशी के समर्थक जहां हंगामा करने लगे तो प्रशांत किशोर वहां से निकल गए, उनके जाने के बाद में समर्थकों के द्वारा कुर्सियों को इधर-उधर फेंकने लगे।
जनसुराज के नेता ने कहा कि सुनते होंगे टिकट 2 करोड़ में बिक गया है. कोई भी गरीब चुनकर आ सकता है पार्टी अपने खर्चे पर चुनाव लड़ाएगा. उसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को समाप्त किया.
बता दें कि आज जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के द्वारा बोधगया के एक होटल में बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया.