Movie prime

प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन जब्त, पुलिस जांच के लिए परिवहन विभाग ले गई

 
बीपीएससी परीक्षा विवाद को लेकर पटना में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पटना पुलिस ने उन्हें देर रात को धरनास्थल से गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की है। जनसुराज पार्टी के समर्थकों का आरोप है कि प्रशांत किशोर की पिटाई भी की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने प्रशांत किशोर की उस वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया गया है जिसे लेकर बीते कई दिनों से उनपर निशाना साधा जा रहा था। इस वैन को पटना के परिवहन भवन लाया गया है। इस बात की जानकारी वैन के ड्राईवर ने दी है।
पीके के वैनिटी वैन के ड्राईवर अवधेश पासवान ने कहा कि मैं पिछले 10 साल से यह गाड़ी चला रहा हूं। यह गाड़ी पूर्णिया के पूर्व सांसद पप्पू सिंह उर्फ उदय सिंह का है। इसमें सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने प्रशांत किशोर को दोस्ती के नाते यह गाड़ी दी है। पिछले 2 साल से प्रशांत किशोर इस गाड़ी का उपयोग करते हैं। प्रशांत किशोर जब बिहार की यात्रा पर निकलने से तभी से इस गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि गांधी मैदान से डीटीओ साहब साथ में गाड़ी के साथ आए हैं। वह वाहन की चेकिंग करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन इसकी चाबी मेरे पास नहीं है लिहाजा उन्होंने गाड़ी यहीं लगाने को कहा है।
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने प्रशांत किशोर से वैनिटी वैन के बारे में सवाल पूछा तो इस पीके आग बबूला हो गए. इसके साथ ही वे मीडिया पर ही सवाल खड़े करने लगे. उन्होंने कहा कि जिसको वैनिटी वैन देखनी हो वो जाकर देख आए. इसके पहले वे बाकी सवालों का नॉर्मल जवाब दे रहे थे. लेकिन जैसे ही वैनिटी वैन का सवाल आया तो वे भड़क गए थे.
प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन न सिर्फ आम लोगों में चर्चा का विषय थी, बल्कि नेताओं ने भी इस पर सवाल खड़े किए थे. तेजस्वी यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि वैनिटी वैन में तो एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं. प्रशांत किशोर का कौन प्रोड्यूसर है? यह सब को पता है.