Movie prime

वेटनरी मैदान में शुरू हो गई भव्य कार्यक्रम की तैयारी, 2 अक्टूबर को यहीं दल बनाएंगे प्रशांत किशोर

 

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को राजनीतिक दल का ऐलान करने वाले हैं. जिसके लिए एक बड़ा कार्यक्रम पटना के वेटरनरी कॉलेज मैदान में होगा. जहाँ लाखों लोगों की उपस्थिति में जन सुराज एक राजनीतिक दल बनेगा.इसी दिन यह भी तय होगा की उस राजनीतिक दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. पार्टी की स्थापना के लिए जो कार्यक्रम होना है उसकी तैयारी शुरू हो गई है. वेटरनरी कॉलेज मैदान में मंच तैयार किया जा रहा है. जो काफी बड़ा दिख रहा है. वहीं जन सुराज पदयात्रा के दौरान जिस तरफ का टेंट लगाया जाता है उसी तरह के कुछ टेंट भी देखने को मिल रहा है. प्रशांत किशोर का दावा है कि पहली बार ऐसा होने जा रहा जब भारी संख्या में लोग एकजुट होकर एक राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. 

बता दें कि कल ही प्रशांत किशोर ने एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने 2 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई जानकारियां दी थी. साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं पर भी हमला बोला था. उन्होंने बताया है कि 2 अक्टूबर को पार्टी की स्थापना के दिन जन सुराज के नेता यानी अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और पार्टी के संविधान की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वो न तो इस दल के नेता होंगे और नहीं नेतृत्व परिषद में शामिल होंगे। प्रशांत के मुताबिक वो पहले की तरह ही दल बनने के बाद भी बिहार की पदयात्रा करते रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि दल बनने के बाद अगले साल की शुरुआत में फरवरी-मार्च के महीने में पटना के गांधी मैदान से जन सुराज बिहार के समग्र विकास के लिए अपना ब्लूप्रिंट जारी करेगा और बिहार के लोगों को बताया जाएगा कैसे बिहार भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकता है। बिहार के हर एक पंचायत का अलग-अलग घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा।