Movie prime

प्रशांत किशोर पर भड़के मनीष वर्मा, विचारधारा को लेकर लेकर पूछा कड़वा सवाल

 

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर जल्द ही अपनी पार्टी लॉंच करने वाले हैं। गांधी जयंती के मौके पर पीके अपनी पार्टी का विधिवत ऐलान करेंगे। लॉंचिंग से पहले ही पीके और उनकी पार्टी को लेकर सियासत तेज हो गई है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि उनकी अपनी कोई आइडियोलॉजी नहीं है। जो जीतने वाला होता है उसके साथ चिपक जाते हैं। इधर प्रशांत किशोर बिहार की जनता को एक नया राजनैतिक विकल्प देने की बात कहते हुए जन सुराज अभियान चला रहे हैं। अपने बयानों में पीके अक्सर नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं। कई मौके पर वे कह चुके हैं कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंत समय आ गया है।

पत्रकारों ने पूछा कि वह कभी आपकी पार्टी को जिताया करते थे, इसके जवाब में मनीष वर्मा ने कहा कि प्रशांत किशोर तो सबको जिताया करते थे। उन्होंने मोदी जी को जिताया है, नीतीश कुमार को जिताया है। प्रशांत किशोर की अपनी विचारधारा क्या है? वह एक रणनीतिकार हैं। मैं उनके बारे में क्या बात करूं? हमारी पार्टी रणनीतिकार, प्रचार करने वाले, पोस्टर बैनर लगाने और नारा लिखने वालों का का सहयोग लेती है। सभी पार्टियां ऐसे लोगों का सहयोग लेती हैं तो हमारी पार्टी ने भी लिया है।

जब उनसे पूछा गया कि प्रशांत किशोर की मुहिम का क्या असर पड़ेगा, इसके जवाब में मनीष वर्मा ने कहा कि यह तो जनता को तय करना है। जनता उनके बारे में सब कुछ जानती है कि पहले प्रशांत किशोर का काम क्या था। सभी जानते हैं कि वह पार्टियों के पक्ष में लोगों को मॉबलाइज करते थे, टीवी में ऐड देते थे, सोशल मीडिया में प्रचार करते थे। यही प्रशांत किशोर का काम हुआ करता था। जदयू में शामिल किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह हमारे साथ नहीं टिक पाए क्योंकि उन्हें जगह-जगह जाकर विभिन्न पार्टियों के साथ काम करना था। मनीष वर्मा ने यहां तक कह दिया कि जब अपनी कोई आईडियोलॉजी नहीं है तो जो पार्टी मिली उसी जगह जुड़ जाते हैं और जहां-जहां पार्टियं जीतने वाली थी उनके साथ चिपक गए और चिपक करके अपना नाम कमा लिया।

इससे पहले रविवार को प्रशांत किशोर ने अपनी पार्टी को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने बताया कि जनसुराज सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यदि हम इनमें 130-135 सीट भी जीतते हैं तो अपनी हार मानेंगे। उन्होंने कहा कि जदयू, भाजपा और राजद के नेता एक्सपायर दवा है। जैसे लालू को समर्थन देकर कांग्रेस बिहार में खत्म हो गई, नीतीश कुमार को समर्थन देकर अब भाजपा भी बिहार से खत्म होगी।