Braking news: बिहार के मोटियारी पहुंचे PM मोदी, 7217 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात
Bihar: इस वक़्त की ताज़ा खबर मोतिहारी से आ रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की धरती पर एक बार फिर से कदम रखा है। जी हाँ, PM मोदी मोतिहारी पहुंच चुके हैं। जहां गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए 7217 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे।
मोतिहारी में मोदी जी के स्वागत के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा की जा रही है। जहां लाखों की संख्या में लोग वहां मौजूद हैं, केवल उनकी एक झलक और उनके द्वारा दी जाने वाली योजनाओं को सुनने के लिए। इस मंच से वह न सिर्फ योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी बल्कि PM मोदी द्वारा 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी।
इस जनसभा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और एनडीए के वरिष्ठ नेता मोतिहारी पहुंचे हुए हैं। इस साल 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन पूरी ताकत खड़ा है।
आपको बता दें कि मोदी विकास को जनभावनाओं से जोड़ने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीणों को 40 हजार लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दे सकते हैं।







